
जयपुर, 3 अगस्त। संविधान क्लब में आयोजित Indian Influencer & Creators Award 2025 समारोह में डॉ. राजेन्द्र कुमार कसाना (एसोसिएट प्रोफेसर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, जयपुर) को राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और जन-जागरूकता के क्षेत्र में दिए गए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस भव्य आयोजन में We Care Media को भी सामाजिक सरोकारों और स्वास्थ्य जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री माननीय श्री झाबर सिंह खर्रा, डॉ. रामप्रसाद भड़िया (यूथ आइकॉन, मानव सेतु फाउंडेशन), श्रीमती पूजा छाबड़ा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, शराबबंदी आंदोलन), और श्री महावीर खराड़ी (अध्यक्ष, RAS एसोसिएशन) जैसी विशिष्ट हस्तियों ने मंच साझा किया।
इस अवसर पर We Care Media की स्वास्थ्य जागरूकता पर केंद्रित मासिक पत्रिका “Hello Doctor” का लोकार्पण किया गया, जिसे चिकित्सा क्षेत्र में सकारात्मक जन-संवाद की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
We Care Media के संस्थापक श्याम सुंदर गौड़ द्वारा BLS, CPR और Health Awareness से संबंधित अभियानों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है। उन्होंने डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेशनल्स को एकजुट कर समाज में स्वास्थ्य शिक्षा की एक सशक्त लहर पैदा की है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में IICA_INDIA के डायरेक्टर श्री संदीप सिंह सरना और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस राष्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड शो में देशभर के उन कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने अनूठे अंदाज़ और सामाजिक योगदान से लाखों दिलों को जोड़ा, और भारतीय समाज, संस्कृति एवं ब्रांड कम्युनिकेशन को एक नई दिशा दी। कार्यक्रम में सोशल मीडिया की दिग्गज हस्तियों के साथ कई सेलिब्रिटी मेहमान, ब्रांड्स और मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।